अक्टूबर 8, 2025

जिलाधिकारी ने किया सुभानपुर बांध का निरीक्षण

बांध में लगे कट को शीघ्र अति शीघ्र बंद किया जाये: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

बाढ़ क्षेत्रों का निरंतर दौरा किया जाये, किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो: जिलाधिकारी

भारी बरसात के चलते उत्तर प्रदेश में आ रही बाढ़ की समस्याओं को देखते हुए माननीय योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने बाढ़ प्रभावित जनपदों
के जिलाधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित ​किया है कि बाढ़ से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अनहोनी ना होने पाये। उसी क्रम गाजियाबाद और बागपत की सीमा पर बने सुभानपुर बांध पर कट की सूचना प्राप्त होने पर जनपद बागपत के और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों ने सिचाई विभाग की टीमों को बांध में लगे कट को बंद करने लिए आदेशित किया। तदोपरांत दोनो जनपदों के जिलाधिकारियों ने प्रशासनिक अमला के साथ मौके पहुंचकर पर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां के उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों, सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों को निरंतर दौरा करके बाढ़ पीड़ितो की सहायता करें और उनके लिए खानपान, दवा सहित अन्य मूल सुविधाओं की आपूर्ति करे। आवश्यकतानुसार राहत शिविर कैम्प भी लगवाये जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसडीएम शालिनी अग्रवाल, एसीपी रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

1 thought on “जिलाधिकारी ने किया सुभानपुर बांध का निरीक्षण

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *